Bhai Dooj 2020: कारागार में पहुंचेगा बहनों का प्यार, भाईयों को 2 दिन पहले देना होगा टीका

इस बार भाईदूज के अवसर पर कारागार में बंद भाईयों के लिए सरकार विशेष व्यवस्था कर रही है। सभी बंदी भाईयों तक उनकी बहनों का प्यार पहुंचाने की योजना हर बंदी ग्रह में बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस बार कोरोना महामारी कोध्यान में रखते हुए बहने अपने भाईयों के लिए मिठाई नही भेज सकती लेकिन वे अपने भाईयों के लिए टीका, पूजन सामग्री व शुभ संदेश भेज सकती हैं। योजना यह भी है कि इसके लिए हर बंदी ग्रह में एक सहायता केंद्र बनाया जाएगा जिससे बहने इस योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी का पता लगा सकती हैं। यदि बात करें डीजी जेल आनंद कुमार (Anand Kumar) की तो उन्होंने सभी जेलों के बाहर हेल्पडेस्क बनाए जाने का आदेश दिया है।


बता दें कि कारागार में भाईदूज का आयोजन 16 नवंबर को किया जाएगा जिसके कारण बहनों को अपने भाई के लिए टीका व अन्य समाग्री 14 नवंबर की शाम 4 बजे तक हेल्पडेस्क में जमा कराना होगा। वहीं बात करें इस अवसर पर बंदियों से मुलाकात की तो इन त्यौहारों में बंदी अपने परिजनों से नही मिल सकते। डीजी जेल के आदेशों को ध्यान में रखते हुए सभी जेलों में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य होगा व इस से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। बहनों के द्वारा जमा किये गए सामग्री की सर्वप्रथम जांच की जाएगी फिर उस पर बंदी का नाम व परिजनों की जानकारी लिख बंदी तक पहुंचाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक बहनों को सामग्री जमा कराने पर एक रसीद दी जाएगी। डीजी ने अपने आदेशों मे साफ कहा कि दी गई सामग्री में किसी भी प्रकार के खाद्य पदार्थ को कोरोना महामारी के कारण स्वीकार नही किया जाएगा। आदेशों में इस बात की भी पुष्टि करने के लिए कहा गया कि बंदियों तक सामग्री को पहुंचाने से पहले उसे अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाए। जेल में ही भाईयों को मुंह मीठा कराने हेतु मिठाई के पैकेट दिये जाएंगे। साथ ही डीजी ने भाईदूज के दिन बंदियों के लिए विशेष भोजन की व्यवस्था कराने के लिए भी आदेश जारी किया है।

LIVE TV