Bhadohi Fire: दुर्गा पूजा पंडाल में लगी भीषण आग, 5 की मौत, 64 लोग झुलसे, SIT गठित

Bhadohi Fire: यूपी के भदोही जिले के औराई में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में कल रात भीषण आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत हो गई है, दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने की वजह से करीब 64 लोग झुलस गए। जबकि पांच लोगों की जान भी चली गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए वाराणसी (Varanasi) और प्रयागराज (Prayagraj) शिफ्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक दुर्गा पूजा पंडाल में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिस वक्त हादसा हुआ उस समय पंडाल में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद थी।

जांच के लिए एसआईटी टीम का हुआ गठन
Bhadohi Fire: दुर्गा पूजा पंडाल के पीछे तालाब था, लोगों को भागने के लिए सड़क की तरफ सिर्फ एक ही रास्ता था। देर रात तालाब में भी गोताखोरों की मदद से छानबीन की गई। भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि इस हादसे में 12 वर्षीय अंकुश सोनी, 10 वर्षीय नवीन, हर्षवर्धन, और 45 वर्षीय जया देवी नाम की महिला की मौत हो गई है। कुल 64 लोग झुलसे थे, 42 लोगों का इलाज वाराणसी में, चार का प्रयागराज और अन्य का भदोही के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच हेतु एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जो इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। जांच टीम को पंडाल में हैलोजन के पास से आग लगने के साक्ष्य मिले है। आग किन वजहों से लगी इसकी जांच की जा रही है, डीएम ने कहा जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Mulayam Singh Yadav Health: पीएम मोदी ने अखिलेश यादव से की फोन पर बात, जानें पूर्व सीएम का हेल्थ अपडेट

LIVE TV