बेसिक शिक्षा विभाग में काउंसलिंग के दौरान हुई शिक्षिका के पति की पिटाई, बीएसए पर आरोप

रिपोर्ट- रितिक द्विवेदी

पीलीभीत। पीलीभीत के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों के समायोजन व स्थानांतरण के लिए आयोजित काउंसलिंग के दौरान एक शिक्षिका के पति की जमकर धुनाई कर दी गई। शिक्षिका के पति को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

pic

अध्यापकों का आरोप है कि गलत तथ्यों पर बीएसए की मनमर्जी मुताबिक़ शासनादेश के खिलाफ काउंसलिंग कराने के लिए अध्यापकों पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति द्वारा दवाब बनाया जा रहा था। जिसका अध्यापकों ने विरोध किया और काउंसलिंग कराने से मना किया। अध्यापकों के विरोध से क्षुब्ध बीएसए ने अपने निजी वाहन चालक पप्पू पुत्र अज्ञात के माध्यम से शिक्षिका के पति की जमकर लात-घूंसों से पिटाई करा दी। शिक्षिका ने अपने पति की पिटाई मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

जिलाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अध्यापकों का समायोजन व स्थानांतरण करने के लिए शनिवार को कलैक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की गई थी। इस प्रक्रिया के दौरान काउंसलिंग कराने के लिए अध्यापिकाएं अपने परिजनों के साथ सभागार पहुंची। सभागार की दीवार पर चस्पा की गई सूची में शासनादेश के नियमों का उल्लंघन व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समिति की मनमर्जी प्रतीत होने पर अध्यापकों ने काउंसलिंग का विरोध किया और काउंसलिंग कराने से साफ़ इंकार किया।

यह भी पढ़े: प्रदेश की सभी बहनों को योगी का उपहार, रक्षाबंधन पर निशुल्क की बस यात्रा

इसी दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति से ब्लॉक बीसलपुर क्षेत्र के गाँव दुगीपुर बड़गवां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका प्रीती गुप्ता के पति नीरज कुमार गुप्ता ने कुछ जानकारी करनी चाही तो वह उग्र हो गए और अपने निजी वाहन चालक पप्पू के साथ हाथापाई कर दी।

LIVE TV