सीएम योगी के दौरे से पहले अधिकारियों में मचा हडकंप, करेंगे सीधा संवाद

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के 8 जून को जिले में आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ 2:30 बजे विद्याज्ञान स्कूल में पहुंचेंगे और यहां ग्राम स्वराज्य अभियान  के अंतर्गत  चयनित ग्राम के प्रधानों के साथ संवाद करेंगे।

cm yogi

सीएम के कार्यक्रम को लेकर विद्याज्ञान में हेलीपैड बनाने की तैयारियां जोरों से चल रही है वही डीएम शीतल वर्मा ने सभी अधिकारियों के साथ विद्याज्ञान स्कूल पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया डीएम शीतल वर्मा ने  हाल का भी निरीक्षण किया जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत चयनित ग्रामों के प्रधानों के साथ सीधा संवाद करेंगे। सीएम योगी इस बैठक में सभी की समस्याएं सुनेंगे और सुझाव लेंगे।

यह भी पढ़े: भाजपा विधायक का विवादित तंज, अधिकारियों से अच्छा है वेश्याओं का चरित्र

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ सीतापुर के कसमंडा ब्लाक के बमभेरा गांव में पहुंचकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे। सीएम के आगमन को लेकर डीएम शीतल वर्मा लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रही हैं वही के दौरे को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित तमाम बड़े और दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

LIVE TV