इन खूबसूरत शहरों की करें सैर, सड़कों पर गाड़ियां नहीं चलती हैं नावें

सड़कोंआपने हज़ार तरह की सड़कें देखी होंगी. दुनिया में कुछ शहर और देश बस सड़कों के लिए ही जाने जाते हैं. जिस तरह सड़कों पर गाड़ियां चलते हुए नज़र आती है. उसी तरह दुनिया की कुछ खूबसूरत सड़कों पर नावें चलती हुई नज़र आती है. इसी तरह हम आपको दुनिया के कुछ शहरों के बारे में बताते हैं. जहां सड़कों पर गाड़ियां नहीं नावें चलती हैं. सड़कों पर दौड़ने वालीं नावें आने वाले सैलानियों को अपना दीवाना बना लेती हैं.

हॉलैंड

हॉलैंड का एक छोटा सा गाँव बहुत ही खूबसूरत हैं. अगर आपको भी नाव से सफर करना पसंद है, तो आपको ये शहर घूमने ज़रूर जाना चाहिए. क्योंकि यहां पर लोग सड़कों पर नहीं नाव में बैठकर सफर करते हुए दिखेंगे है. यहां की कुल आबादी 2600 हैं. इस गाँव में लकड़ी के खूब सारे ब्रिज दिखेंगे.

सुझाऊ

चीन की विशाल दीवार पत्थर और मिट्टी से बनी दुनिया के सबसे बड़ी दीवार है. जिसे देखने सैलानी दूर –दूर से आते है. अगर चीन घूमने का मन बना रहें है तो आप चीन जाकर वहां  दीवार ज़रूर देखे उसके साथ –साथ चीन का एक छोटा सा गांव सुझाऊ घूमने ज़रूर जाएं. वहां के लोग गाड़ियों से नहीं नाव से सफर करना पसंद करते है. अगर आप भी करना चाहते है नाव की सवारी तो आप चीन जाकर इस गांव में घूमने ज़रूर जाए. यहां पेड़ों से घिरी नहरों में ढेरों नाव चलती नज़र आएंगी, जो आपके मन को मोह लेंगी.

एनेसी

अगर आप फ़्रांस घूमने जाना चाहते है तो बिलकुल जाइए. लेकिन अगर आप फ़्रांस जाकर इस शहर को नहीं देखा तो क्या देखा इस छोटे से शहर को पानी के ऊपर बसाया गया है. अगर आपको भी नहर के किनारे बैठकर चाय की चुस्कियां लेने का मन करता है तो आप फ़्रांस का ये शहर ज़रूर घूमे. इस शहर को लार्ड एनेसी के नाम से जाना जाता है .

वेनिस

वेनिस को इटली के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक मन जाता हैं. इस पूरे शहर को पानी के ऊपर बसाया गया है. इस शहर को 100 छोटे-छोटे आइसलैंड को मिला कर बसाया गया है. अगर इटली के वेनिस शहर को घूमने जा रहें है तो आप वहां की नहरों में गोंडोला राइड जरुर करें. यहां के लोग गोंडोला से ही चलते हैं.

ब्रूगेस

बेल्जियम ब्रूगेस की राजधानी होने के साथ सबसे बड़े शहरों में से एक है. ये पूरा शहर पानी पर बसा हुआ है. यहां के लोग नाव से ही आते जाते है. यह जगह जन्नत से कम नहीं है. अगर आप घूमने के शौक़ीन हैं तो आप बेल्जियम का ये शहर ज़रूर घूमने जाएं. ये जगह जन्नत का एहसास कराएगी.

स्‍टॉकहोम

स्टॉकहोम स्वीडन की राजधानी है, जो 14 आइसलैंड पर बनी है. झील के किनारे बसा यह  शहर किसी जन्नत से कम नहीं लगता है. इस शहर में 50 से भी ज्यादा ब्रिज है. यहां के नीली –पीली इमारतें सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करती है.

हमबर्ग

जर्मनी का हमबर्ग शहर अपनी ख़ूबसूरती के लिए दुनियाभर में विख्यात है. इस शहर को पुलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर ज्यादातर पर्यटक पानी पर बने खूबसूरत आर्किटेक्चर को देखने आते हैऔर वे उनकी सुन्दरता के दीवाने हो जाते है.

 

LIVE TV