BCCI ने बताया-3 साल के लिए IPL का ऑफिसियल पार्टनर हो सकता है अनएकेडमी

IPL संचालन परिषद ने ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) को IPL 2020 का पार्टनर बनाए जाने की शनिवार को घोषणा की. PIL के 13वें सीजन की शुरुआत 19 सितंबर से UAE में होगी. BCCI ने बताया कि अनअकेडमी 3 सीजन तक IPL का साझेदार बना रहने वाला है.

IPL चेयरमैन बृजेश पटेल ने बोला, ‘हम अनएकेडमी को 2020 से 2022 तकIPL के ऑफिशियल पार्टनर के रूप में चुनकर बहुत खुश हैं. IPL भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और हमारा कहना  है कि इंडियन एजुकेशन कंपनी के नाते अनएकेडमी दर्शकों की आकांक्षाओं पर बहुत पॉजिटिव प्रभाव डाल रहे है. खासतौर पर वे लाखों युवा जो अपना करियर संवारने में लगे हैं.’

अनएकेडमी ने एक बयान में बोला, ‘हम इस पार्टनरशिप से बहुत खुश हैं. अनअकेडमी में बड़ा ब्रांड है और इसने इंडिया में एजुकेशन और लनिर्ंग में अपने इनोवेशन की सहायता से तमाम सीमाएं तोड़ दी हैं.’

LIVE TV