BCCI का प्लान-B, कोरोना संकट के चलते इस देश में आयोजित हो सकता है टी-20 विश्व कप

देश में कोरोना संकट के साए में आईपीएल के आयोजन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके चलते इस टूर्नामेंट से जुड़े कई विदेशी खिलाड़िओं ने अपना नाम वापस ले लिया है। अब ऐसी स्तिथि में अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन पर संकट मंडरा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई के जनरल मैनेजर धीरज मल्होत्रा ने कहा है कि, बीसीसीआई के पास प्लान B है, जिसके तहत टी-20 विश्व कप का आय़ोजन यूएई में कराया जा सकता है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि बीसीसीआई ने अभी आयोजन को लेकर कोई उम्मीद नहीं छोड़ी है, यदि भारत में इसका आयोजन नहीं हो पाया तो इसके यूएई में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

बीसीसीआई के जीएम ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि बैकअप वेन्यू के तौर पर यूएई को रखा जाए। बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले साल ही अमीरात क्रिकेट बोर्ड (UAE Cricket) के साथ एक होस्टिंग समझौते यानी किसी भी टूर्नामेंट की मेजबानी से जुड़े कॉन्ट्रैक्टर साइन किया था। ऐसे में यूएई में टी20 विश्व कप के आयोजन में कोई परेशानी नहीं आएगी।

इस साल अक्टूबर में टी-20 विश्व कप खेला जाना है जिसका शेड्यूल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच निर्धारित की गई है। पिछले साल यूएई में आईपीएल का सफल आय़ोजन भी हो चुका है। आईपीएल के आयोजन में बीसीसीआई को कोई समस्या नहीं आई थी। ऐसे में भारत में कोरोना की स्थिति में सुधार नहीं आया तो इसे यूएई में शिफ्ट करने का फैसला किया जाएगा।

LIVE TV