BBAU के प्रॉक्टर ने लड़कियों से की अभद्रता, छात्राओं ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट – तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति आवास के बाहर सोमवार देर शाम प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रॉक्टर पर अभ्रद कमेंट करने का आरोप लगाया|

साथ ही महिला छात्रावास की समय सीमा बढ़ाने की मांग की। वहीं छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के आलाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही|

प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने अपनी मुख्य मांगो को लेकर बताया कि महिला छात्रावास की समय सीमा बढ़ाकर देर शाम दस बजे तक कराई जाए इसके साथ ही लाइब्रेरी में छात्राओं के लिए समय सीमा बढ़ाकर दस बजे तक कराई जाएगा।

‘कांग्रेस का रुख स्पष्ट, अब गेंद आप के पाले में है’

आगे मांग को लेकर बताया कि छात्रावास में साफ पानी व कुलर की व्यवस्था कराई जाए इसके साथ ही कैंपस में किसी लड़की के साथ कोई अनहोनी न इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए।

वहीं शिक्षा विभाग की छात्रा ने बताया कि किसी विभाग में दाखिला लेते समय लड़को के समान हम लोग भी फीस देते है पर हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों होता है|
उन्होंने बताया कि लड़कों के लिए हास्टल 24 घंटों तक खुला रहता पर हम लड़कियों के लिए क्यो नहीं|

जब प्रशासन के साथ हम लड़कों को लड़कियों के जैसा समझा जाता है लेकिन किया कुछ नहीं जाता हैं। छात्राओ समस्याओं व उनकी मांगो पर विश्वविद्यालय प्रॉक्टर प्रो. रामचंद्रा ने बताया कि छात्राओं की जो भी समस्याएं है उसके लिए कुलपति के साथ एक बैठक होगी|

बैठक में छात्रावास के वार्डन के साथ साथ विश्वविद्यालय के आलाधिकारी मौजूद रहेंगे उसके बाद जो भी निर्णय होगा व बता दिया जायेगा वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए ही हास्टल की समय सीमा नहीं बढ़ाई जा रही थी| खैर, जो भी आगे निर्णय लिया जायेगा बैठक के बाद बता दिया जाएगा।

LIVE TV