बरेली: संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, भीड़ ने पुलिस के पीटा

बरेली में नहर के किनारे एक युवक की संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची भीड़ ने पुलिस पर मारने का आरोप लगाकर उन पर हमला कर दिया।

घटना बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र की है। इलाक़े में सोमवार को देर रात एक युवक का शव नहर के पास पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि बिथरी थाने की टीपी नगर चौकी की चीता बाइक भी वहां खड़ी थी। लोगों ने चीता बाइक सवार पुलिसकर्मियों से मारपीट शुरू कर दी , भीड़ के हमले से बचने के लिए उन्हें बाइक छोड़कर भागना पड़ा । एक दरोगा पर हमले की कोशिश की गई तो उन्होंने रिवाल्वर तानकर खुद को बचाया। परिजनों ने पुलिस पर मृतक अरकान को दौड़ाकर गोली मारने और 25 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी पहुंच गए। कैंट थाना क्षेत्र में घटनास्थल होने की वजह से वहां की पुलिस ने शव सील कर दिया। पुलिस एक्सीडेंट में मौत की बात कह रही है। शव के पोस्टमार्टम से स्थिति साफ होगी। परिजन पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने अपने बयान में कहा कि कुछ लोगों ने हादसे में युवक की मौत होने की सूचना दी थी, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर गोली मारने का आरोप लगाकर अफवाह उड़ा दी। कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV