Bank Holidays : निपटा ले बैंक के सारे काम अगस्त में हैं कई छुट्टिया

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई कार्य है तो तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, अगस्त में बैंकों अवकाश रहेगा। ऐसे आपको नेट बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने होंगे। आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अगस्त महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए आठ अवकाश निर्धारित किए गए हैं।

Bank Holiday Alert: Banks to Remain Closed For 15 Days in August | Full  List Here

ये अवकाश 13, 16, 19, 20, 21, 23, 30 और 31 तारीख को हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी है। इसलिए ग्राहकों को भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) ने नेट बैंकिंग के जरिए अपने बैकिंग कार्य निपटाने की सलाह दी है।

शनिवार और रविवार को भी जोड़ कुल 15 छुट्टियां है। एक अगस्त, आठ अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्त को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 14 अगस्त को माह का दूसरा शनिवार है और 28 अगस्त को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 

LIVE TV