नोटबंदी के दौरान नकली नोट जमा करने पर बांदा एसबीआई पर मुकदमा

नोटबंदीबांदा। पिछले साल नोटबंदी के दौरान नकली नोट जमा ले लेने के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के बांदा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक के खिलाफ मंगलवार को एक मामला दर्ज कराया। अपर पुलिस अधीक्षक एल.बी.के. पाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक पत्र भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) चेस्ट कानपुर से मिला है।

यह भी पढ़ें:- गुजरात : 6 केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान, 14 दिसम्बर को पड़ेंगे वोट

जिसमें 262 नकली नोट 500-500 और 178 नोट नकली नोट 1000-1000 रुपये मूल्य के संलग्न हैं। आरबीआई की तहरीर पर नगर कोतवाली बांदा में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा बांदा के प्रबंधक के खिलाफ आईपीसी की धारा-489ए और 489ई के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-पानी पर चले पीएम मोदी तो लालू ने ली क्लास, खिसका दी पैरों तले की जमीन

उन्होंने बताया, “यह नकली नोट पिछले साल नोटबंदी (8 नवंबर से 31 दिसंबर) के दौरान एसबीआई की बांदा शाखा में किसी ग्राहक ने जमा किया था, लेकिन बैंक ने जांच नहीं की थी। आरबीआई की जांच में ये नोट नकली निकले थे।”

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/hRVEpotPcIM

LIVE TV