अभी-अभी: पीएम मोदी ने सुनाया कारोबारियों का गला काटने वाला फरमान, हलक में आई जान, नहीं थमेंगे आंसू

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरीनई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक दिन पहले ही सभी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर महंगाई की मार झेल रहे केंद्रीय कर्मचारियों के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। वहीं एक बार फिर से केंद्र सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है जिससे देश की आम जनता को काफी राहत मिलने वाली है। दरअसल पिछले कई दिनों से मोदी सरकार होटलों व रेस्टोरेंट्स को सर्विस चार्ज न वसूलने की हिदायत देती चली आ रही है लेकिन वे अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।

सरकार की चेतावनी को नजरंदाज करने वाले होटल अब ज्यादा दिन तक खैर नहीं मना पाएंगे। होटलों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए सरकार अब सर्विस चार्ज को भी टैक्स के दायरे में लाने पर विचार कर रही है।

नहीं चलेगी होटलों की मनमानी

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने बीते अप्रैल माह में ही सभी रेस्टोरेंट और होटलों को सख्त निर्देश देते हुए कहा था कि वे जबरदस्ती सर्विस चार्ज नहीं वसूल सकते। यही नहीं सरकार ने इसके बाद भी कई बार सर्विच चार्ज जबरन न वसूलने की चेतावनी दी लेकिन अभी भी कई होटल अपनी मनमानी चला रहे हैं और धड़ल्ले से सर्विस चार्ज वसूल रहे हैं। जिसको लेकर कई बार उपभोक्ता मंत्रालय को शिकायतें भी मिली हैं।

अहमदाबाद की सड़क पर दिखा दोस्ताना, खुली जीप में मोदी-शिंजो ने भरा फर्राटा

वहीं अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने अपने तेवर सख्त कर दिए हैं उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि होटलों की मनमानी और मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विस चार्ज को टैक्स दायरे में लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर सेंट्रल टैक्स बॉडी सीबीडीटी को एक पत्र भी लिखा है।

बाबा के ठेंगे पर थे नियम-कानून, चलाता था रूबरू नाइट और नहीं देता था टैक्स

इस मामले को लेकर होटल और रेस्‍तरां से कहा गया है कि वे या तो ये बताएं कि सर्विस चार्ज स्वैच्छिक है या फिर इस कॉलम को वे खाली छोड़ दें। बताते चलें कि होटलों की मनमानी और जबरदस्ती सर्विस चार्ज वसूले जाने को लेकर लगातार नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन पर ऐसी शिकायतें आ रही थीं। जिसके बाद अब सरकार ने इस मामले में अपने तेवर सख्त कर लिए हैं।

LIVE TV