बाबा साहब की प्रतिमा तोड़ने से हड़कंप, गांव वालो ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

 

रिपोर्ट- संदीप श्रीवास्तव

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव की दलित बस्ती के पास अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने से नाराज दलितों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रतिमा की मरम्मत कराने में जुटे हुए है। जिले में लगातार अम्बेडकर प्रतिमाओं को निशाना बनाये जाने दलितों के आक्रोश व्यप्त है। प्रशासन अराजक तत्वों पर कार्रवाई के बजाय महज क्षतिग्रस्त प्रतिमओं का निर्माण करा मामले को ठंडे बस्ते में डालने से दलित काफी नाराज है।

बाबा साहब

रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव में स्थित अम्बेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने रात में क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह जब इसकी जानकारी दलित बस्ती के लोगों को हुई तो वे आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया।

मौके पर  पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयो ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा का निर्माण कराये जाने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया। और क्षतिग्रस्त प्रतिमा का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करा दिया गया है। मामले पर एसडीएम ने बताया कि प्रतिमा  क्षतिग्रस्त नहीं हुई बल्कि अपने स्थान से थोड़ी झुक गई थी।

यह भी पढ़े: कर्नाटक के ‘नाटक’ में फंसी कांग्रेस, गले की हड्डी बनी जेडीएस की ये चाल

बतातें चलें कि दलितो के भारत बंद के बाद के दौरान बड़े पैमाने पर इन्ही क्षेत्रों में हिंसा हुई थी। इसके बाद से ही पूरे जिले में अम्बेडकर प्रतिमाओं के क्षतिग्रस्त किये जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिससे दलितों में आक्रोश व्यप्त है।

 

LIVE TV