Avengers Endgame ट्रेलर में दम तोड़ते नजर आए आयरनमैन

रविवार को गोल्डन ग्लोब 2019 के रेड कार्पेट पर मार्वल के हेड केविन फाइगी नेएवेंजर्स सीरीज की आखिरी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। केविन ने एक इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि फिल्म के ट्रेलर और प्रमोशन वीडियो में मार्केटिंग टीम फिल्म के शुरुआती 15 मिनट के फुटेज ही इस्तेमाल करेगी।


दरअसल कुछ समय से एवेंजर्स एंडगेम के बारे में कहा जा रहा था कि स्पोइलर्स से बचने के लिए फिल्म के ट्रेलर्स, क्लिप्स और मार्केटिंग वीडियो में फिल्म का शुरु के 15 मिनट के फुटेज ही दिखाए जाएंगे।

इसी अफवाह के बारे में जब रेड कार्पेट पर केविन से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मैं कहूंगा कि यह बात काफी हद तक सही है। वैसे ऐसा हमारी कई फिल्मों में किया गया है। रही बात इस फिल्म की, तो फिल्म में मौजूद कई सारे रहस्यों में से कोई भी उजागर किए बिना ही फिल्म ने दर्शकों में काफी उत्साह पैदा किया है। मुझे लगता है कि डिज़्नी की मार्केटिंग दुनिया में सबसे अच्छी है और उनका निर्णय सही है।’

मार्वल की फिल्म ब्लैक पैंथर इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट मोशन पिक्चर और बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहली बार पहुंचे केविन ने फिल्म के टाइटल के बारे में भी सवालों के जवाब दिए। एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के एक दृश्य में डॉक्टर स्ट्रेंज का किरदार बाकी हीरोज से कहता है, ‘अब हम एंडगेम में हैं (We are in the EndGame now.)’

उत्तराखंड में ट्रेकिंग को अब आ सकते हैं यहां भी, युवाओं ने खोजा नया विंटर ट्रेक

इस दृश्य के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केविन ने कहा ‘एवेंजर्स एंडगेम का टाइटल फिल्म का प्रोडक्शन शुरू होने से काफी पहले ही निश्चित हो गया था। और डॉक्टर स्ट्रेंज का किरदार फिल्म में इस शब्द का इस्तेमाल इसीलिए करता है क्योंकि हमें पता था कि यही टाइटल है।’

वायरल हो रही हैं फैन थ्योरीज

एवेंजर्स एंडगेम के बारे में कई थ्योरीज सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। इसमें थैनोस के अलावा एक और विलेन की एंट्री, एक नए सुपरहीरो का डेब्यू, टाइम ट्रेवल, कैप्टन अमेरिका और आयरनमैन की डेथ जैसी थ्योरीज सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बने हुए हैं। 20 से ज्यादा सुपरहीरो वाली यह फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज होगी।

LIVE TV