AUSvIND: युजवेंद्र चहल ने बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले वनडे में हुए फ्लॉप

आईपीएल 2020 में शानदार गेंदबाजी करने वाले युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रहे। टीम इंडिया के स्टार स्पिनर चहल ने सिडनी में जमकर रन लुटाए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के आगे चहल पूरी तरह से बेबस नजर आए और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यहां भी अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

चहल ने 10 ओवर की गेंदबाजी में सर्वाधिक 89 रन दिए। वे अब भारत की तरफ से वनडे में सबसे अधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले भी यह अनचाहा रिकॉर्ड उनके नाम पर ही दर्ज था। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 में अपने 10 ओवर में 88 रन लुटाए थे। चहल के बाद इस लिस्ट में पीयूष चावला का नाम है, जिन्होंने साल 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर में 85 रन दिए थे। 

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 374 रन बनाए और भारत के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शतक जमाए तो वॉर्नर ने एक और अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलावा मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 268 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से मोहम्मद शमी तीन विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।

LIVE TV