धर्मांतरण: एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को लिया रिमांड पर, खुले कई राज

मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस ने रिमांड में लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई। बता दें कि यह 8 साल पहले का मामला हैं। जहां खतौली में धर्मांतरण की मामले के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था।

बताया जहां रहा है कि मौलाना के खिलाफ सौरभ गुप्ता नाम का युवक गवाही दे सकता हैं। सौरभ गुप्ता और उसके साथी का धर्मांतरण कराए जाने पर, एजेंसियों को इसकी जानकारी मिली। अवैध रूप से धर्मांतरण और विदेशों से फंडिंग के मामले में एटीएस ने 4 दिन पहले मौलाना कलीम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था। मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद एटीएस को कई सबूत मिले हैं। बता दें कि एटीएस ने 10 दिन की रिमांड पर मौलाना कलीम सिद्दीकी को लिया है। वहीं रविवार को लावड़ से सौरव गुप्ता नाम के युवक को एटीएस ने अपने साथ लाई हैं। बताया जा रहा है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी ने पूछताछ के दौरान कई राज खोलें। जिससे उसके करीबियों में खलबली मची हुई है। नौचंदी, किठौर, लिसाड़ी गेट और कोतवाली इलाके में कई लोगों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है बताया जा रहा हैं कि मौलाना कलीम सिद्दीकी को मेरठ भी ले जा सकते हैं।

धर्मांतरण मामले में पता चला है कि सौरव गुप्ता का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद खतौली में उसके और उसके साथी का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इस दौरान पता चला कि सौरव का धर्म परिवर्तन मौलाना कलीम सिद्दीकी करा रहा था।

जिन लोगों का मौलाना कलीम सिद्दीकी ने धर्म परिवर्तन करवाया था,एटीएस टीम उनका पता लगाने में जुटी है। मेरठ जोन में धर्मांतर के 9 मुकदमे दर्ज हुए हैं। तीन मुकदमे मेरठ से हैं जहां कंकरखेड़ा सरधाना और मुंडाली थाने में केस दर्ज हुआ है।

मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद उनके करीबियों में काफी खलबली मची हुई है। बता दें कि मौलाना को 10 दिन के रिमांड पर रखा गया है, जहां पूछताछ में उसके साथियों के नाम भी सामने आए हैं।

मेरठ के शहरकाजी प्रोफेसर जैनुस साजिद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि इस्लाम में जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की कोई जगह नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि धर्म के प्रचारक अपने धर्म के प्रचार के लिए जगह-जगह जाकर उपदेश दिया करते हैं ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को कोई धर्म पसंद आ जाए तो इसमें कौन सा गलत काम है। हमारे देश का संविधान हर किसी को धर्म बदलने और जीने का अधिकार देता है चाहे वह किसी भी धर्म का हो चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख किसी भी समाज का हो। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति हिंदू धर्म अपना तो उसका स्वागत होता है, लेकिन कोई हिंदू व्यक्ति मुस्लिम धर्म अपना ले तो धर्मांतरण हो जाता है, आगे उन्होंने कहा कि लगता है धर्मांतरण कानून सिर्फ एक ही समुदाय के लिए बना है। वही मौलाना कलीम सिद्दीकी पर उन्होंने कहा कि कानून उसकी जांच कर रही है कानून का जवाब कानून से दिया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि न्यायालय पर मुझे पूरा हैं।

LIVE TV