Asus ने अपनी बहुचर्चित ZenFone 7 सीरीज घरेलू बाजार में किया लॉन्च

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने अपनी बहुचर्चित ZenFone 7 सीरीज घरेलू बाजार में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत Asus ZenFone 7 और ZenFone 7 Pro स्मार्टफोन को बाजार में उतारा गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में 90Hz का एमोलेड डिस्प्ले, 5G कनेक्टिविटी और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को फ्लिप कैमरा का सपोर्ट मिला है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ZenFone 7 सीरीज की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।   

Asus ZenFone 7 और ZenFone 7 Pro की कीमत

ZenFone 7 स्मार्टफोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रमश: TWD 21,990 (करीब 55,700 रुपए) और TWD 23,990 (करीब 60,100 रुपए) है। जबकि ZenFone 7 Pro स्मार्टफोन का सिंगल 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत TWD 27,990 (करीब 71,000 रुपए) है। 

Asus ZenFone 7 की स्पेसिफिकेशन

Asus ZenFone 7 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ZenUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फ्लिप कैमरा दिया है, जिसको आगे और पीछे घूमाया जा सकता है। इसमें पहला 64MP का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का सोनी IMX686 वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 8MP टेलीफोटो लेंस है।

Asus ZenFone 7 की बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Asus ZenFone 7 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, NavIC, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 230 ग्राम है। 

Asus ZenFone 7 Pro की स्पेसिफिकेशन

Asus ZenFone 7 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ZenUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फ्लिप कैमरा दिया है, जिसको आगे और पीछे घूमाया जा सकता है।इसमें पहला 64MP का सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का सोनी IMX686 वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 8MP टेलीफोटो लेंस है।

Asus ZenFone 7 Pro की बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Asus ZenFone 7 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, जीपीएस, NavIC, एनएफसी और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 230 ग्राम है। 

Asus Zenfone 6 स्मार्टफोन

आपको बता दें कि कंपनी ने Asus Zenfone 6 स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके साथ ही फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए 640 जीपीयू और 8GB रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है, जो को रोटेटिंग स्टाइल में है यानी कैमरे को आगे और पीछे आसानी से घूमाया जा सकता है। इसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.79 और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी।

LIVE TV