Assam Police Recruitment: असम पुलिस ने निकाली भर्तियां , ऐसे करें अप्लाई

अभिनव त्रिपाठी

असम पुलिस ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन मांगे है। ऐसे में युवाओं के पास इसमें चयनित होने का एक सुनहरा मौका है। जो भी अभ्यर्थी इसमें आवेदन करना चाहते है वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट police.assam.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते है। आपको बता दें की सब इंस्पेक्टर लिए 320 पदों पर आवेदन मांगे गए है। ऐसे में अभ्यर्थियों को ध्यान देने की जरूरत है की फार्म भरने की अंतिम तारीख नजदीक है और वो जल्द से जल्द अपना फार्म भर दे।

भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति के अनुसार फार्म भरने की अंतिम तारीख 21 जनवरी 2022 तक है। जिसके चलते अभ्यर्थियों को अंतिम डेट के पहले ही फार्म भर देने चाहिए , क्योंकि विभाग का ये मानना है की अंतिम तारीख को साइट पर अधिक लोड पड़ जाने की वजह से साइट स्लो हो जाती है जिसकी वजह से काफी दिक्कतें आती है।

फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को ध्यान देना है कि उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।इसके अतरिक्त उनकी न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित किया जाएगा। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसका समय 3 घंटे का होगा। जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में चयनित होगा उसे फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी लेने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट police.assam.gov.in पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

LIVE TV