आर्यन खान ने ड्रग्स छोड़कर नेक काम करने की खाई कसम, बोले- ‘मैं ऐसा करूंगा..’

मुंबई तट पर क्रूज पार्टी में ड्रग्स मामले (Aryan khan drugs case) में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के 23 वर्षीय पुत्र आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों आर्थर रोड जेल में कैद हैं। इस दौरान आर्यन ने NCB अधिकारियों द्वारा किए ‘काउंसलिंग’ में कहा है कि वह गरीबों के हितों एवं कल्याण के लिए काम करेंगे और आगे से ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिनसे उनका नाम ख़राब हो। बता दें कि दो अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई तट पर एक क्रूज पर छापेमारी की थी जिसपर आर्यन खान सवार थे। एनसीबी ने आर्यन के पास से कथित तौर पर मादक पदार्थ बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

एनसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक एजेंसी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा आर्यन खान की काउंसलिंग गई है। इस दौरान आर्यन ने भरोसा दिलाया है कि जेल से बहार निकलकर वो गरीबों और दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए काम करेंगे। इसका अलावा उन्होंने कहा कि वो भविष्य में कभी कोई ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे उनका नाम ख़राब हो। आर्यन ने कहा, “मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा।” गौरतलब है कि एनसीबी द्वारा गिरफ्तार आर्यन सहित सात अन्य आरोपियों पर भी केस चल रहा है, जिनमे से दो महिला आरोपी भी शामिल हैं।

LIVE TV