Article 370: कश्मीर पर फैसले को लेकर अपने ट्वीट पर हुईं माहिरा खान ट्रोल, मानसिक स्थिति पर उठे सवाल

हाल ही में भारत सरकार के कश्मीर को लेकर अह्म फैसले पर बॉलीवुज की कई दिग्गज हस्तियों ने अपनी बेबाक राय रखी. जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने से पहले भारत  में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए. अफवाह न फैले इसके लिए इंटरनेट को बंद किया गया. कुछ नेताओं को नजरबंद भी किया गया था. ऐसे में पाकिस्तान का भड़का हुआ चेहरा नजर आया और साथ ही देखने को मिला पाकिस्तानी एक्ट्रे स माहिरा खान का ट्वीट. अपने एक ट्वीट के जरिए एक्ट्रेस ने इस फैसले को लेकर चिंता जताई.

mahira khan

माहिरा ने ट्वीट कर लिखा कि जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही आसानी से खामोश कर दिया गया है. ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है…जन्नत जल रहा है और हम खामोशी से आंसू बहा रहे हैं. #Istandwithkashmir #kashmirbleeds.

एक्ट्रेस का ये ट्वीट भारतीय यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोगों ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया है.

नैनी सेंट्रल जेल में प्रशासन की नयी पहल, जेल के कैदी सीख रहे मशरूम की खेती

एक यूजर ने लिखा- तुम क्यों इतना परेशान हो रही हो? कश्मीर हमारे भारत में है. दूसरे यूजर ने लिखा- रईस के बाद तुम्हारे भारत में काम करने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. इसकी वजह से तुम्हारी निराशा और मानसिक स्थिति को समझ सकती हूं.

एक शख्स ने फनी ट्वीट करते हुए लिखा- बीबी अब तुम बॉलीवुड में मत आ जाना रोते हुए.

माहिरा पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- ये भारत और पाकिस्तान का मसला नहीं है, ये इंसानियत की बात है. निर्दोषों को मारा गया.

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश में बाइस करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य, प्रतापगढ़ में 43 लाख पौधरोपड़ का लक्ष्य

माहिरा के ट्वीट पर भड़कते हुए एक यूजर ने लिखा- अपनी नाक भारत के आंतरिक मुद्दों में मत घुसाओ. तुम्हारे जैसे भिखारियों को अपने देश की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए.

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से विशेषाधिकार का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा लिया है. साथ ही जम्मू कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दोनों को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है. मोदी सरकार के इस फैसले से देशभर में खुशी का माहौल है.

 

LIVE TV