भारतीय सेना दिवस पर दिखा सेनाएं शौर्य, आर्मी चीफ को मिली सलामी, देखें खास तस्वीरें 

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने 75वें सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी रैंकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दीं। 1947 में भारत पाकिस्तान का युद्ध हुआ तो के एम करियप्पा ने ही भारतीय सेना का नेतृत्व किया था। सेना प्रमुख जनरल मनोड पांडे को सलामी दी गई, उन्होंने भारतीय सेना को संबोधित भी किया।

आज यानी 15 जनवरी को भारत 75वां सेना दिवस मना रहा है, ऐसा पहली बार हुआ है जब सेना दिवस परेड दिल्ली के बाहर बेंगलुरु में आयोजित की गई है। इस साल, समारोह दक्षिणी कमान की देखरेख में हुआ, जिसका मुख्यालय पुणे में है।

परेड में सेना सेवा कोर से एक घुड़सवार टुकड़ी और पांच रेजिमेंटल बैंड वाले एक सैन्य बैंड सहित आठ टुकड़ियां शामिल हुईं।

2023 से पहले आर्मी डे परेड दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड ग्राउंड में होती थी, पिछले साल, भारतीय वायु सेना ने भी अपने वार्षिक फ्लाई-पास्ट और वायु सेना दिवस के लिए दिल्ली के पास हिंडन एयर बेस से चंडीगढ़ तक परेड निकाली थी।

LIVE TV