पोस्टर लगाकर साध्वी से मांगी गई रंगदारी, 50 लाख दो या गोली खाओ

रिपोर्ट- विजय कुमार

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र की तीर्थ नगरी शुक्रताल स्थित श्री बालाजी धाम ट्रस्ट की साध्वी राजेश्वरी देवी से आश्रम की दीवार पर पोस्टर चस्पा कर 50 लाख रूपये की रंगदारी माँगने का मामला सामने आया है। पोस्टर में रंगदारी के पैसे ना देने पर गोली मरने की धमकी भी दी गई है। इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए साध्वी ने भोपा थाने में लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की माँग की है।

साध्वी

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात में रंगदारी माँगने का मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में साध्वी राजेश्वरी देवी ने बताया की मामला बहुत पुराना है ,दिसम्बर  माह में भी हमारे पास दो बार धमकियां आई हमने सोचा की हो सकता है ,किसी ने हसीं-मज़ाक कर दिया होगा। हमने उसे लाइटवे में लिया और कुछ नहीं किया।

साध्वी का एक महीने के अंदर अंदर 15 मई से 14 जून तक 6 बार धमकी आई है ,दो बार कल आई है ,कल हमारे आश्रम के अंदर की तरफ गेट पर दो बार चस्पा किये हुए कागज़ मिले है ,जिन पर लिख है की माता जी तू आश्रम छोड़कर चली जा तूने आश्रम बहुत बढ़िया बना दिया। आश्रम हमको दे दो या तो  पांच बीघा ज़मीन दे या पांच लाख रूपये दे ,और भी बहुत सी बाते लिखी हुई है ,फिर हमने इसे सीरियसली लिया और हमने कल इसका मुकदमा दर्ज कराया। ये कोई ऐसा असामाजिक गिरोह है ,जो आश्रम की सभी गतिविधियों को जनता है, लेटर में कभी कुछ लिख देते है नाम इस बार तो शैतान वी. के राठी लिखा है।

यह भी पढ़े: एक बार फिर केजरीवाल के काम आया धरना मंत्र, क्षेत्रीय दलों ने किया समर्थन

वहीं इस मामले में एस पी देहात अजय सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया की भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल में माता जी राजेश्वरी देवी जी है।  उनका  श्री बालाजी धाम ट्रस्ट के नाम से एक आश्रम बन रहा है। एक पत्र मिला है जिसमे रंगदारी की डिमाण्ड की गई है इस संबंध में अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बहुत जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा। 386 IPC की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है इसमें गहनता से जाँच की जा रही है  और बहुत जल्द खुलासा कर दिया जायेगा।

LIVE TV