एप्पल ने लांच की ECG मशीन के सपोर्ट वाली एप्पल स्मार्ट वाच सीरीज 4, कीमत 28700 से शुरू

नई दिल्ली| एप्पल ने आज अपने इवेंट की शुरुआत एप्पल वॉच सीरीज 4 के साथ की। कंपनी ने लांचिंग के दौरान बताया कि एप्पल वॉच दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला वॉच है। नई वॉच की स्क्रीन भी पहले के मुकाबले 30 फीसदी बड़ी है। साथ ही स्पीकर को 50 फीसदी तेज बनाया गया है। एप्पल वॉच के साथ कंपनी ने iPhone XS, iphone xs max, iPhone XR को भी लांच किया है। एप्पल ने इस बार पहली बार में डुअल सिम के साथ आईफोन लांच किया है।

एप्पल ने लांच की ECG मशीन के सपोर्ट वाली एप्पल स्मार्ट वाच सीरीज 4, कीमत 28700 से शुरू

इस एप्पल वॉच में हार्ट रेड सेंसर, फॉल डिटेक्शन (गिरने पर सूचित करना) और ईसीजी मशीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फॉल डिटेक्शन फीचर के तहत वॉच पहने हुए व्यक्ति के गिरने के 1 मिनट के अंदर वॉच फोन में सेव इमरजेंसी नंबर पर खुद ही कॉल करेगी। यह वॉच 40mm और 44mm स्ट्रिप मॉडल में आएगी।

इस वॉच की मदद से आप अपनी पूरी ईसीजी रिपोर्ट ले सकते हैं। इसके लिए आपको वॉच में दिए गए ऐप को ओपन करना है और अपनी उंगली को 30 सेंकेड के लिए उस पर रखना है। इसके बाद आपकी ईसीजी रिपोर्ट आईफोन पर पीडीएफ फॉर्मेट में मिल जाएगी जिसे आप अपने डॉक्टर को दिखा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: माइक्रोमैक्स का नया कैनवस 3 स्मार्ट टीवी हुआ बाजार में लांच, कीमत 13,999 रूपए शुरू
एप्पल वॉच सीरीज 4 के एल्यूमिनियम वर्जन की कीमत 399 डॉलर यानि करीब 28,700 रुपये और एल्यूमिनियम सेलुलर वर्जन की कीमत 499 डॉलर यानि करीब 35,900 रुपये होगी। इसके लिए 14 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसकी बिक्री 21 सितंबर से होगी। भारत में इसके लांचिंग की कोई खबर नहीं है।

LIVE TV