Apple iOS 15 Update : मिलेंगे बहतरीन फीचर्स, सिर्फ इन सीरीज के फोन में करेगा काम

Apple ने WWDC में iOS 15 को पेश कर दिया है। iOS 15 में यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे। फीचर्स के अलावा iOS 15 में प्राइवेसी पर ज्यादा फोकस किया गया है। iOS 15 से यूजर्स के पास प्राइवेसी को लेकर ज्यादा कंट्रोल रहेगा। यूजर्स उनके लिए बेस्ट प्राइवेसी सेटिंग डिसाइस कर सकेंगे। iOS 15 का पहला डेवलपर बीटा जारी कर दिया गया है।

iOS 15 announced, here is the full list of iPhones that it supports -  Technology News

हालांकि इसके ऑफिशियल रिलीज में अभी टाइम है। इसको ऑफिशियली सितंबर के आसपास नए आईफोन लॉन्च के साथ जारी किया जाएगा। iOS 15 की सबसे खास बात यह है कि यह उन सभी डिवाइस को सपोर्ट करेगा जो iOS 14 को सपोर्ट करते हैं। इसका मतलब ये अपडेट iPhone 6s और iPhone SE से लेकर नए iPhone मॉडल्स के लिए जारी किया जाएगा। ये सभी डिवाइस iOS 15 पर काम करेंगे।

Meet iOS 15 Concept - YouTube

आपको बता दें कि ये लेटेस्ट ऐपल डिवाइस iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 mini और iPhone 12 के अलावा iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 11, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8 सीरीज, iPhone 7 सीरीज, iPhone 6s, 6s Plus, iPhone SE (1st gen), iPhone SE (2nd gen) और iPod touch (7th gen) को iOS 15 का अपडेट मिलेगा।

LIVE TV