Apple तैयार है अपने नए iPhone के साथ, खासियत होगी ‘अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर’ ! देखें…

अमेरिकी टेक कंपनी Apple अब अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से साथ स्मार्टफोन ला सकता है. दो साल हो गए हैं और लगातार ये रिपोर्ट्स आती रही है कि ऐपल अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ iPhone ला रहा है.

ऐसा अब तक नहीं हो पाया, लेकिन दूसरी कंपनियों ने जरूर अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले स्मार्टफोन की बौछार कर दी है. क्या अब भी ऐपल अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला iPhone लाएगा?

चीन के एक सप्लाई चेन के हवाले से खबर है कि कंपनी चीन में iPhone का एक खास मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है जिसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.

इसके पीछे लॉजिक ये है कि कंपनी इस iPhone से Face ID हटा देगी जिसे कंपनी ने iPhone X के साथ शुरू किया था. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा करके कंपनी इसकी कीमत भी आक्रामक रखने की कोशिश करेगी. क्योंकि Face ID ऐपल का बड़ा फीचर और एक्स्पेंसिव भी.

 

योगी सरकार का बड़ा फैसला, जहरीली शराब की बिक्री पर लगेगा रासुका और गैंगस्टर एक्‍ट !

 

ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में Caijing.con को कोट करते हुए कहा गया है कि ऐपल चीन में एक iPhone लॉन्च करेगी जिसमें Face Id न दे कर अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.

चूंकि लाइट स्ट्रक्चर्ड लेजर एमिटर की कॉस्ट ज्यादा है जिसे कंपनी Face ID के लिए यूज करत है, इसलिए इसे हटा कर कंपनी कॉस्ट कटिंग कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक चीनी यूजर्स आम तौर पर 5,000 युआन (लगभग 50000 रुपये) के स्मार्टफोन्स को ज्यादा तरजीह देते हैं.

दूसरी कंपनियां जैसे हुआवे, ओपो, वीवो और शाओमी चीन में काफी पॉपुलर हैं और ये उसी सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स बनाती हैं. हाल ही में iPhone XR लॉन्च किया है जो सस्ता वेरिएंट है और इसे चीन में कंपनी लगभग 80000 रुपये में बेचती है.

फिलहाल ऐपल बिना फेस आईडी वाले इस कथित स्मार्टफोन के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. फिलहाल ऐसा लगता नहीं है कि कंपनी सितंबर से पहले कोई हार्डवेयर प्रॉडक्ट लॉन्च कर रही है.

 

LIVE TV