अनुप्रिया पटेल बोलीं- 2022 में चल जाएगा कि मुख्यमंत्री किस वर्ग का होगा

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल कार्यकर्ताओं संग संवाद और चुनावी तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंची। उन्होंने सर्किट हाउस पहुंचकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में पिछड़ों की आबादी लगभग 45 प्रतिशत है जो सरकार बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है। अनुप्रिया पटेल ने 2022 के चुनाव में पिछड़े वर्ग के मुख्यमंत्री के सवाल को लेकर बताया की चुनाव आने पर पता चल जाएगा कि मुख्यमंत्री किस वर्ग का होगा।

lucknow modi cabinet expansion who is mp anupriya patel may become minister  in modi cabinet know her political journey pcup | मोदी कैबिनेट में शामिल  हुईं अनुप्रिया पटेल, जानिए कैसा रहा मिर्जापुर

वहीं विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए यह अनुप्रिया पटेल ने कहा, विपक्षी पार्टियों को कोई न कोई मुद्दा अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए चाहिए। इसलिए वह महंगाई बेरोजगारी और कानून को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, सरकार इन सभी मामलों में तेजी से काम कर रही है। वर्तमान सरकार में आर्थिक वृद्धि दर और देश की विकास दर बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। फिर भी विपक्षी अपनी राजनीति को चमकाने के लिए मानने के लिए तैयार नहीं है।

LIVE TV