ताजमहल पर गरमाई राजनीति, अनिल विज ने कहा- खूबसूरत लेकिन ‘अपशगुन’

अनिल विजनई दिल्ली। दुनियाभर में अपनी खूबसूरती और मुग़ल कालीन सभ्यता के प्रतीक ताजमहल पर राजनीति गहराती जा रही है. हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज के एक बयान ने इस विवाद की आग में घी डाल दिया है.

अनिल विज ने गर्म किया माहौल

शुक्रवार को अनिल विज ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में विज ने ताजमहल को एक खूबसूरत कब्रिस्तान बताया है. विज का कहना है कि ताजमहल के मॉडल को लोग घरों में रखना पसंद नहीं करते. लोग इसे अपशगुन मानते हैं.

उन्होंने कहा कि ताजमहल एक बिल्डिंग के रूप में तो बहुत खूबसूरत है पर उसमें कब्रें हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

ताज महल के घमासान में कूदे आजम, बोले- संसद और राष्ट्रपति भवन भी गिरवा दो

इससे पहले ताज महल को लेकर मचे सियासी घमासान में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. आजम खान ने कहा था कि अगर गद्दारों द्वारा बनवाया गया ताजमहल भारतीय संस्कृति पर कलंक है तो, संसद और राष्ट्रपति भवन को भी गिरवा देना चाहिए क्योंकि वो भी तो अंग्रेज़ों द्वारा बनवाया गया है.

आजम खान ने कहा था कि संगीत सोम के मुताबिक मुगल बादशाहों बाबर, औरंगज़ेब और अकबर ‘गद्दार’ थे. इस वजह से उनका नाम  इतिहास से मिटा दिया जाना चाहिए. तो फिर संसद और राष्ट्रपति भवन भी गुलामी का प्रतीक है। उसे भी तोड़ देना चाहिए.

ताज का दीदार करेंगे सीएम योगी, संगीत सोम के बयान को बताया गलत

हिन्दुस्तान की पहचान के प्रतीकों में शुमार किए जाने वाले ताजमहल को उत्तर प्रदेश के पर्यटन प्रसार से जुड़ी एक बुकलेट में जगह नहीं दिए जाने को लेकर संगीत सोम ने कहा था कि बहुत-से लोग इस बात से चिंतित हैं कि ताजमहल को यूपी टूरिज़्म बुकलेट में से ऐतिहासिक स्थानों की सूची से हटा दिया गया… किस इतिहास की बात कर रहे हैं हम…?

संगीत सोम के मुताबिक जिस शख्स (शाहजहां) ने ताजमहल बनवाया था, उसने अपने पिता को कैद कर लिया था… वह हिन्दुओं का कत्लेआम करना चाहता था… अगर यही इतिहास है, तो यह बहुत दुःखद है, और हम इतिहास बदल डालेंगे… मैं आपको गारंटी देता हूं…”

LIVE TV