अमूल और मदर डेयरी ने ताजे दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी ,जाने कब से लागू होंगी दरें

Pragya mishra

Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी ने कल से कुछ जिलों में ताजे दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है।इसके बाद से अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर, अमूल ताजा 25 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर होंगी।

बता दें कि अमूल और मदर डेयरी ने कल से कुछ जिलों में ताजे दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है।इस संशोधन के बाद, अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर, अमूल ताजा 25 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर और अमूल शक्ति की कीमत 28 रुपये प्रति 500 ​​मिलीलीटर होगी। यह दरें बुधवार 17 अगस्त 2022 से लागु हो जायेगी।

मदर डेयरी द्वारा हाल ही में की गई बढ़ोतरी सभी दूध प्रकारों के लिए लागू है। मदर डेयरी ने मार्च में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।पीटीआई के अनुसार, कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वह 17 अगस्त, 2022 से अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने के लिए “मजबूर” है। नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी।

फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।वहीं टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपये और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। गाय के दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) की कीमत 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है।

 
LIVE TV