AMU में CAB के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों छात्र, मोदी-शाह के खिलाफ लगे नारे  

अलीगढ़

अलीगढ़  मुस्लिम विश्वविद्यालय में सिटीजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ हजारों छात्रों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया.छात्रों का प्रोटेस्ट मार्च लाइब्रेरी कैंटीन से शुरु होकर यूनिवर्सिटी सर्किल तक गया. छात्रों ने अपने हाथ में मशाल ले रखी थी. और उनके कदम तेजी से कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ रहे थे.

छात्र प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ और एक बार फिर लेकर रहेंगे आजादी के नारेबाजी कर रहे थे.और सिटीजन अमेंडमेंट बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे. छात्रनेताओं ने प्रोटेस्ट मार्च को आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश भी की.

सडकों पर उतरे छात्र

लेकिन छात्रों का हुजूम इतना था कि वे यूनिवर्सिटी सर्किल तक पहुंच गये.लेकिन एएमयू प्राक्टर टीम व फोर्स के समझाने पर छात्र यूनिवर्सिटी सर्किल से वापस लौट गये. आगे इससे बढ़ा आन्दोलन करने खड़ा करने की बात कही. लोकसभा में सीएबी पास होने के बाद से विरोध तेज हो गया है.

एएमयू छात्र आज पहले से घोषित कार्यक्रम के अनुसार शाम को सीएबी के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट मार्च निकालने की घोषणा की थी. विरोध मार्च एएमयू छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों की अगुवाई में निकला.पहले तो बाबे सैय्यद गेट तक ही प्रदर्शन की तैयारी थी.

बुलंदशहर में ग्राम प्रधान ने अपने खून से लिखा PM मोदी को ख़त, न्याय की लगाई गुहार

लेकिन बिल के खिलाफ छात्रों का आक्रोश इतना था कि वे आगे निकल गये. हालाकि छात्रों को रोकने का प्रयास किया गया.लेकिन छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने कहा कि अगर छात्र पीसफुली तरीका अपनायेगें.

तो जहां तक बोलेगें प्रोटेस्ट मार्च वहां तक जाएगा. सीएबी का विरोध करते हुए शोध छात्र तौहीद ने कहा कि ये बिल समानता के अधिकार के खिलाफ है.भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों को परेशान करने के लिए बिल ला रही है. छात्रनेता आरिफ ने कहा कि सीएबी को वापस नहीं लिया गया तो इसका पूरा विरोध करेंगे.

LIVE TV