उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचे अमित शाह

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहदेहरादून। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी जुट गयी है। जिसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देहरादून पहुंचे है। उनका यह दौरा दो दिनों का होगा। देहरादून के राजपुर रोड स्थित मधुवन होटल में अमित शाह ने दीप जलाकर प्रदेश के पदाधिकारियो के साथ बैठक का शुभारंभ किया।

पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए संगोष्ठी का आयोजन, छात्र-छात्रओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा

अमित शाह का उत्तराखंड में पार्टी का बड़े बहुमत के साथ सरकार बनने के बाद यह पहला दौरा है। उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री डॉ।अनिल जैन, सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश, विभाग व प्रकल्प समन्वयक अरविंद मेनन, आइटी सेल के संयोजक अमित मालवीय, राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी भी  उनके साथ आए।

सूबे के प्रभारी श्याम जाजू पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। इससे पहले अमित शाह सुबह करीब 9:30 बजे विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

उनका स्वागत करने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। साथ ही  श्याम जाजू, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा, मंत्री सतपाल महाराज समेत कई भाजपा मौजूद रहें।

यहां से उनका काफिला देहरादून के लिए रवाना हो गया। यहां से सीधे उनका काफिला देहरादून के मधुवन होटल पहुंचा। यहां पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगे। शाह कल रात साढ़े ग्यारह बजे ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 ‘टायलेट’ के बाद अक्षय के प्रेम में दीवानी हुई सरकार, सौंप दी गद्दी
ख़बरों के मुताबिक जिला अमित शाह के कार्यक्रम के लिए सात पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिए अधीक्षक, सात सीओ, 19 थानाध्यक्ष, 90 उप निरीक्षक, 12 हेड कांस्टेबल, 44 महिला कांस्टेबल, 455 कांस्टेबल, पांच पार्टी गैस टीयर, पांच कंपनी पीएसी लगाई गई गई है।

LIVE TV