अमेरिकन फिल्म इंस्टिट्यूट में ‘न्यूटन’ का हुआ प्रीमियर

अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूटलॉस एंजेलिस: भारत की ओर से विदेशी भाषा की श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड-2018 के लिए नामित हुई फिल्म ‘न्यूटन’ का यहां 31वें अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट (एएफआई) महोत्सव-2017 में प्रीमियर हुआ। एक बयान के मुताबिक, अमित मासुरकर निर्देशित व राजकुमार राव, अंजलि पाटील, पंकज त्रिपाठी और रघुबीर यादव अभिनीत फिल्म महोत्सव में विश्व सिनेमा वर्ग के लिए चुनी गई।

मासुरकर ने कहा, “यहां एएफआई महोत्सव में हमारी फिल्म दिखाना बहुत सम्मान की बात है। इस महोत्सव की खासियत यह है कि दर्शकों के लिए यह नि:शुल्क है।”

‘न्यूटन’ भारत में सितंबर में रिलीज हुई थी और इस साल की शुरुआत में 67वें बर्लिन फिल्म महोत्सव 2017 में इसका वल्र्ड प्रीमियर हुआ था। फिल्म ने 41वें हांगकांग फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का जूरी प्राइज भी जीता।

LIVE TV