हमेशा मुद्दे आधारित फिल्में करना जरूरी नहीं

मुंबई| ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि एक कलाकार के लिए हमेशा मुद्दे पर आधारित फिल्में करना जरूरी या संभव नहीं है। यामी ने बुधवार को फिल्म के प्रचार के दौरान संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। वहां उनके सह-कलाकार शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी मौजूद थे।

yamigautam

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी से यह पूछे जाने पर कि बॉलीवुड में मुद्दे आधारित फिल्मों का प्रचलन है लेकिन वह मल्टी स्टारर फिल्मों में काम कर रही हैं? इस पर यामी कहती हैं,”मैंने ‘विक्की डोनर’ के साथ डेब्यू किया था, जो बिल्कुल नया सब्जेक्ट था। हालांकि वह मनोरंजक फिल्म भी थी। लेकिन यह जरूरी या संभव नहीं है कि एक कलाकार हमेशा मुद्दे आधारित फिल्में ही करे।”

 

हालांकि, उनका कहना है कि वह भविष्य में भी मुद्दे आधारित फिल्मों में काम करना पसंद करेंगी।

Yami-Gautam

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित है।

अभिनेत्री यामी ने फिल्म जगत में कदम वर्ष 2012 में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘विकी डोनर’ के साथ रखा था जिसके बाद ‘बदलापुर’ और ‘काबिल’ को छोड़कर उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकीं.

ये भी पढ़ें:-परिवार के प्रति प्रेम जोड़ता है प्रियंका, निक को

यामी ने बताया, “जब फिल्म नहीं चलती तो मुझे काम नहीं मिलने का कभी डर नहीं लगा. मेरे पास सामना करने के लिए और भी कई डर थे जैसे क्या होगा अगर मैं कभी किसी कार्यक्रम में शामिल होने जाऊं और मीडिया मुझसे पूछे कि ‘वह फिल्म चली’ लेकिन आपकी फिल्म नहीं चली, तो मैं क्या कहूंगी. मैं बहुत संवेदनशील थी.”

 

LIVE TV