घर में मौजूद ये चीजें भी करती है नेल रिमूवर का काम

मुंबई। पार्टी, इवेंट और मीटिंग के दौरान टिप से लेकर टॉप तक अप-टू-डेट रहना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपकी ड्रेस से नेल कलर मैच नहीं करता है तो ये काफी अजीब लगता है। लेकिन इससे भी ज्‍यादा खराब तो तब लगता है जब नेल कलर रिमूवर न होने की वजह से पुराने कलर के ऊपर नया कलर लगाना पड़ता है।

नेल कलर रिमूवर

ऐसा करने से नेल कलर तो लग जाता है पर नाखूनों में ना तो फिनिशिंग आती है ना ही उनपर ओरिजिनल कलर आ पाता है। इस अल्‍टीमेट प्रॉब्‍लम को सुलझाने के लिए कुछ ऐसे उपाय हैं, जिनकी मदद से बिना रिमूवर के कलर आसानी से हटा सकेंगी।

अल्कोहल

अल्कोहल भी नेल कलर छुड़ाने का काम करता है। अल्कोहल कॉटन को डुबा लें और उससे धीरे-धीरे नाखून पर रगड़ें। इससे कलर आसानी से उतर जाएगा।

सिरका

अचार में डालने वाला सिरका भी बहुत काम का होता है। इसकी मदद से भी आप नेल कलर उतार उतार सकती हैं। इसे भी कॉटन बॉल की मदद से नाखूनों पर लगाने से कलर आसानी से उतर जाता है।

गर्म पानी

कलर रिमूव करने का सबसे आसान और सस्‍ता तरीका है गर्म पानी। एक कटोरी में गर्म पानी लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें। उसके बाद उसे कॉटन से मलें। पुराना नेल कलर उतर जाएगा।

यह भी पढ़ें: एक और राजस्‍थानी इतिहास को पर्दे पर दिखाएगा बॉलीवुड

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट को नाखूनों पर लगाकर उसे कॉटन की मदद से धीरे-धीरे रब करें। इससे कलर उतर जाएगा।

नेल पॉलिश

जिस तरह लोहा लोखे को काटता है। वैसे ही नेल कलर खुद में कलर रिमूवर होता है। दूसरे नेल पॉलिश को पुराने नेल पॉलिश पर लगाकर तुरंत पोछने से पुराना कलर उतर जाता है।

LIVE TV