ALP, Technician Exam 2018: RRB Group C CBT की छठे दिन की परीक्षा आज

RRB Recruitment 2018 ALP Technician CBT 2018 5th day Exam: असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) व टेक्नीशियन पदों के लिए चल रही फर्स्ट स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का आज छठा दिन है। अगस्त माह में परीक्षा के लिए 10 दिन रखे गए हैं। 9, 10, 13, 14, 17 अगस्त को परीक्षा हो चुकी है। पांचों दिन की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षाओं में कहीं से कोई तकनीकी खराबी की शिकायत नहीं आई है।

ALP, Technician Exam 2018: RRB Group C CBT की छठे दिन की परीक्षा आज

लाखों उम्मीदवार देश भर के परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देने पहुंच रहे हैं। 20 अगस्त के बाद 21 अगस्त, 29 अगस्त, 30 अगस्त व 31 अगस्त को परीक्षा होगी। हर दिन परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर में 1 से 2 बजे और शाम को 4 से 5 बजे के बीच होगी। हर दिन परीक्षा तीन शिफ्टों में होगी।

केरल राज्य के तमाम केंद्रों पर बाढ़ के चलते 20 अगस्त व 21 अगस्त की परीक्षा रद्द कर दी गई है। इससे पहले 17 अगस्त की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे स्टार्टअप आईडिया जो कम पूँजी से शुरू होकर पहुंचा सकते हैं बड़ा लाभ

पूछे गए ये सवाल
9, 10 अगस्त की परीक्षा में उम्मीदवारों से इस तरह के प्रश्न पूछे गए- ‘जीएसटी सबसे पहले किस देश में लागू हुआ, पीर पंजाल सुरंग कहां पर स्थित है, ऐसी कौन सी महिला है जो एवरेस्ट 5 बार चढ़ी है, इलाहाबाद बैंक का एमडी किसे बनाया गया है।’

एग्जाम पैटर्न
सामान्य उम्मीदवारों के लिए 1 घंटे की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी ओर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में 75 मल्टी च्वॉइन क्वेश्न होंगे। यानी प्रत्येक प्रश्न के उत्तर में चार विकल्प होंगे। चार में एक सही उत्तर होगा। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर पर 1/3 काट लिया जाएगा। यानी  अगर आपने तीन प्रश्नों का गलत जवाब दिया तो एक नंबर कट जाएगा।

LIVE TV