AKTU : “सिविल इंजीनियरिंग में उभरती प्रौद्योगिकियों” पर 5 दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान हुआ शुरु

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के घटक संस्थान आईईटी, लखनऊ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में एआईसीटीई द्वारा प्रायोजित अटल संकाय विकास कार्यक्रम के अंतर्गत “सिविल इंजीनियरिंग में उभरती प्रौद्योगिकियों” पर पांच दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान कार्यक्रम का शुभारंभ मंगवार को हुआ।

कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र में विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एके शुक्ला ने देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों को विभाग की उपलब्धियों से अवगत कराया तथा उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्किटेक्चर न्यू दिल्ली के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो पीके सरकार ने प्रथम सत्र में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के विभिन्न उपयोगों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आईआईटी गुवाहाटी के सह-आचार्य डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने जियो एनवायरमेंटल के विभिन्न क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के तीसरे सत्र में एनआईआईटी जमशेदपुर की सहायक आचार्य संगीता कुमारी ने जलाशय संचालन में फजी सेट के अनुप्रयोग पर चर्चा की ।

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो जेबी श्रीवास्तव ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम पर देश के चुने हुए उच्च तकनीकी संस्थानों के कुल 14 विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर दिया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्रमाण पत्र उन्हीं शिक्षकों को दिया जाएगा जिनकी ऑनलाइन क्लास में उपस्थिति 80% हो तथा क्वीज टेस्ट में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हो।

LIVE TV