अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र की संदिग्ध हालत में मौत, फंदे से लटका मिला शव

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की फांसी लगाने से मौत हो गई। उनका शव बांघबरी गद्दी मठ के कमरे में लटका हुआ पाया गया। बता दें कि महंत नरेंद्र अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते थे। खबरों के मुताबिक उनका शव कमरे में फंदे से लटका मिला।

खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। आइजी रेंज के पुलिस अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि प्राथमिक तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला दर्ज किया है आगे उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया हैं।

खबरें आ रही थी कि स्वामी नरेंद्र गिरी की उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। आनंद गिरि को अखाड़ा परिषद के मठ बाघंबरी गद्दी के पद से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद दोनों की आपस में बहस हुई थी। बता दें कि इसके बाद महंत नरेंद्र गिरि के समर्थन में कई साधु संत आ गए थे और आनंद गिरि को माफी मांगने के लिए कहा था जिसके बाद आनंद गिरि ने माफी मांग ली थी।

बता दें कि प्रयागराज में यदि कोई बड़ा नेता या पुलिस अधिकारी का आगमन होता था तो वह महंत से आशीर्वाद लेने जरूर आते थे। साथ ही लेटे हनुमान जी के दर्शन भी करते थे। इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद सहित कई सांसद और मंत्री बांघबरी मठ पहुंच रहे हैं बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को ही महंत जी से जाकर आशीर्वाद लिया था।

LIVE TV