‘ऐसी दीवानगी…’ के लीड एक्टर्स ने ‘अमानवीय’ बर्ताव के चलते छोड़ा शो

एक्टर्स का शोषणमुबईः हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती, ऐसा कई बार सुना होगा. लेकिन ये ग्लैमर से भरी दुनिया का कड़वा सच है. बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री एक्टर्स का शोषण होता रहता है. ऐसा ही कुछ टीवी स्टार्स ज्योति शर्मा और प्रणव मिश्रा के साथ हुआ है.

इस शोषण के चलते दोनों ने शो को अलविदा कह दिया है. टीवी शो ‘ऐसी दीवानगी… देखी नहीं कही’ के सेट पर ज्योति और प्रणव के साथ बहुत ही अमानवीय बर्ताव होता था.

खबरों के मुताबिक, प्रणव और ज्योति ने एक साथ ‘अमानवीय व्यवहार और कामकाजी परिस्थितियों’ को देखते हुए शो से अलविदा कह दिया है. एक्टर्स ने आरोप लगाया है कि उनसे कई घंटों तक बिना ‘खाना और पानी’ दिए लगातार काम कराया जाता था. बीमारी की हालात में भी प्रोड्यूसर्स उन्हें काम करने पर मजबूर करते थे.

एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा, ‘जनवरी, 2017 में शो शुरू हुआ था. तब से ही हमारा शोषण किया जा रहा है. हम हर दिन 18 घंटे काम करते थे. इस दौरान हमें न तो खाना-पानी दिया जाता था न चाय. माहौल इतना बिगड़ चुका था कि अब हम यह शो जारी नहीं कर पाएंगे.’

यह भी पढ़ेंः एजेंट एलेक्स पेरिस ने की वापसी, ट्वीट कर दी जानकारी

इसके अलावा ज्योति ने कहा, ‘निर्माता बिना पर्याप्त सुरक्षा के उनसे स्टंट कराया करते हैं, जिसकी वजह से उनके साथ एक हादसा भी हुआ. एक सीन के दौरान मुझे नीचे गिरना था, इसलिए निर्देशक ने गद्दे डलवाने की मांग की. हालांकि, यूनिट गद्दा लाने में असमर्थ रही. इसके चलते मुझे एक पथरीली जगह पर गिरना पड़ा और मेरी पीठ पर चोट लग गई.’

प्रणव ने भी इस बारे में कहा, ‘हमारे साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जाता था, जो बेहद दर्दनाक है. दिशानिर्देशों के अनुसार, दो शिफ्टों के बीच 12 घंटे का ब्रेक होना जरूरी है. जबकि में दावे के साथ कह सकता हूं कि पिछले 250 दिनों में हमने 5 घंटे के अंतर पर सेट पर वापसी की है. मैंने और ज्योति ने CINTAA (सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) के आदेशों के अनुसार तनाव परीक्षण कराया है. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक, हम तनाव, चिंता और निराशा से पीड़ित हैं.’

CINTAA के महासचिव सुशांत सिंह मामले में ज्योति और प्रणव का पक्ष सुन चुके हैं. उनका कहना है कि अब वह प्रोड्यूसर्स की बात सुनकर आवश्यक कदम उठाएंगे.

LIVE TV