तीन तलाक को लेकर राजधानी में आज AIMPLB लेगा फैसला

तीन तलाकनई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक को अवैध मानने के बाद अब केन्द्र सरकार इस मासले पर कानून बनाने जा रही है। यह बिल मौजूदा संसद सत्र में पेश किया जाएगा।

इसी सिलसिले में बोर्ड ने आज लखनऊ में मीटिंग बुलाई है। यह बैठक करीब पांच घंटे चलेगी और दोपहर करीब 3 बजे आधिकारिक तौर पर बैठक में लिए गए निर्णय को सार्वजनिक किया जाएगा।

वहीं सरकार के इस कदम का जमकर विरोध किया जा रहा है। प्रस्तावित बिल का ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विरोध किया है।

यह भी पढ़ें-अनाथों पर बरस रही 157 साल पुराने कैथ्रेडल चर्च की ममता

बता दें कि इस बैठक में बोर्ड की वर्किंग कमेटी के सभी 51 सदस्यों को बुलाया गया है। बैठक में शिरकत करने बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसन नदवी पहुंच चुके हैं। वहीं बोर्ड के महासचिव मौलना सईद वली रहमानी के अलावा सेक्रेटरी मौलना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, ख़लीलुल रहमान सज्जाद नौमानी, मौलाना फजलुर रहीम, मौलाना सलमान हुसैनी नदवी भी पहुंचे हैं।

वहीं इससे पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मनमाने फैसलों से परेशान मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। साथ ही सरकार से इस दिशा में दखल देने की अपील भी की थी।

LIVE TV