AIIMS निदेशक ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दी चेतावनी, कहा- बच्चों को है सबसे बड़ा खतरा

देश लगातार कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहा है। करोना की दूसरी लहर के कारण दिन पर दिन हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। जहां कहीं भी नजर जाती है लोग सिर्फ रोते हुए नजर आते हैं। लोगों में इस वायरस का बुरी तरह से डर बैठ चुका है। वहीं रोजाना इससे न जाने कितने लोग दम तोड़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर का आना यानी किसी काल के आने से कम नहीं होगा। कोरोना की दूसरी लहर से ही लोग बेहाल हैं जिसके बाद कोरोनी की तीसरी लहर का नाम सुनते ही लोगों का पसीना छूट जाता है। इसी बीच दिल्ली एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश में तीसरी लहर के परिणाम पर चर्चा की।

अपने एक इंटरव्यू के दौरान एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी को चेतावनी दी। साथ ही कहा कि दूसरी लहर के बीच आने वाली तीसरी लहर का परिणाम बेहद गंभीर हो सकता है। ऐसे में हमें सावधानी बर्तनी होगी। डॉ. गुलेरिया ने कहा कि यह इतना खतरनाक होगा कि इसकी चपेट में बच्चे बड़ी आसानी से आ सकेंगे। आगे उन्होंने कहा कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों टीकों का बच्चों भी ट्रायल हो रहा है। उन्होंने बताया कि कोवैक्सीन को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को दिया जा सकता। हालांकि अगले कुछ दिनों बाद इन सभी ट्राइल का डाटा हमारे सामने आ जाएंगे।

LIVE TV