AIIMS : क्या वैक्सीन लगवाने के बाद बूस्टर डोज भी होगा जरूरी? डॉ. सिन्हा ने दिया जबाव

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद क्या हमें कोरोना की रोकथाम के लिए बूस्टर डोज लगवाना अनिवार्य होगा? इसे लेकर लोगों में गफलत मची हुई है। जिसको लेकर एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर संजीव सिन्हा ने बीते दिन यानी मंगलवार को इस विषय को लेकर अपना एक बयान जारी किया।

एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर संजीव सिन्हा ने इसे लेकर बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए बूस्टर डोज की जरूरत को लेकर भारत अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में शोध जारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश में टीकाकरण शुरू हुए पांच महीने बीत चुके हैं। हर कोई सरकार, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की ओर एक ही सवाल के साथ देख रहा है कि क्या वे सुरक्षित है या फिर उन्हें बूस्टर डोज लगवानी होगी? यह एक महत्वपूर्ण सवाल है और पूरी दुनिया में इसको लेकर शोध जारी है।

आपको बता दें कि देश में चल रहे टीकाकरण के बावजूद लोगों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। जो लोग वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके हैं वह भी इस वायरस की चपेट में आते नजर आ रहे हैं जिसके बाद लोगों के मन में उठने वाला यह प्रश्न तो लाजमी है। डॉ. सिन्हा ने कहा कि हम अगले दो से तीन महीनों के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। इनके बाद यह फैसला लिया जा सकेगा कि क्या बूस्टर डोज जरूरी है या नहीं?

LIVE TV