पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा न देंगे की मांग पर, PM मोदी को AICWA का लेटर

भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारतीय वायुसेना के पराक्रम के सामने ढेर होने के बाद पाकिस्तान में गहमागहमी है. एयर स्ट्राइक के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश में भारतीय फिल्मों को बैन करने का फैसला लिया. कहा कि अब से कोई भी भारतीय फिल्में और विज्ञापन पाकिस्तान में रिलीज नहीं किए जाएंगे. पड़ोसी देश के इस फरमान के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) भी एक्शन में आ गया है.

पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा न देंगे की मांग पर, PM मोदी को AICWA का ख़त

वैसे पुलवामा अटैक के बाद भारत के निर्माताओं ने पहले ही स्वेच्छा से पाकिस्तान में कई फिल्मों की रिलीज रद्द कर करने का फैसला ले लिया था. मंगलवार को AICWA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर पाकिस्तानी एक्टर्स, फिल्म एसोसिएशन और मीडिया पर्सन को कोई भी वीजा जारी करने पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग की है.

वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट शहीद

AICWA ने लेटर में लिखा- ”भारतीय फिल्मों और कंटेंट पर पाकिस्तान में बैन लगने के बाद हम पूरी फिल्म और मीडिया एसोसिएशन की तरफ से पाकिस्तानी कलाकारों को वीजा ना दिए जाने का अनुरोध करते हैं.”

“हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत सरकार ठोस कार्रवाई करे और पाकिस्तान जैसे आतंकवादी फंडिंग करने वाले देशों पर सख्त प्रतिबंध लगाए. 1.3 बिलियन का पूरा देश पाकिस्तान के इस आतंकी प्रायोजक अपराधियों से लड़ने में आपके साथ है.”

PAK की तरफ से भी जंग जारी, विमान सीमा के अंदर, कई एयरपोर्ट बंद

“पूरी फिल्म इंडस्ट्री को भारतीय वायुसेना, भारत सरकार पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में इस तरह का साहसी और जिम्मेदार जवाब देने के लिए गर्व है. हमें उम्मीद है कि भारत सरकार ऐसा करना जारी रखेगी. हमें उम्मीद है कि आप जल्द ही भारत के 1.3 अरब लोगों द्वारा किए गए इस अनुरोध को जारी करने का विदेश मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय को आदेश देंगे.”

LIVE TV