AICTE ने लॉन्च किया फ्री ई-लर्निंग कोर्स,जानिए कैसे जुडे इसे…

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सभी स्कूल,कॉलेज,शिक्षण संस्था बन्द किए गए हैं ।ऐसे वक्त में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन कोर्स कराने का निर्दश दिया गया है। इन्ही सबको  ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने बहुत सी परीक्षाओं की तैयारी के लिये 49 ई-लर्निंग कोर्सेस लांच किये हैं।

इसकी सहायता  से कैंडिडेट्स बहुत सी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, गेट, आईबीपीएस, यूजीसी नेट, बैंक एग्जाम, इंजीनियरिंग एग्जाम आदि की तैयारी कर सकते हैं. स्टूडेंट को केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने जरूरत के प्रोग्राम पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराना है. वे कैंडिडेट जो इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक हों वे 15 मई 2020 के पहले इन कोर्सेस के लिये रजिस्ट्रेशन करा लें. इनकी खास बात यह है कि एआईसीटीई के ये कोर्स फ्री हैं, इनके लिये आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. विभिन्न कंपनियां एआईसीटीई के लिये इन कोर्सेस का संचालन कर रही हैं, जैसे करियर लांचर, नेशनल इंस्ट्रूमेंट्स और ग्लोबसिन नॉलेज फाउंडेशन आदि।

इम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने में बेहद कारगर है लहसुन

स्टडी एट होम को बढ़ावा देने का प्रयास –एआईसीटीई ने ये कोर्स देशभर में हुये लॉकडाउन के मद्देनजर लांच किये हैं ताकि स्टूडेंट्स घर में बैठकर ही विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर सकें. न तो उन्हें इसके लिये बाहर जाना पड़े न ही लॉकडाउन की वजह से उनका समय बर्बाद हो. इन कोर्सेस में रजिस्ट्रेशन कराने के लिये आपको एआईसीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है free.aicte-india.org. यहां जाकर आप अपनी जरूरत का कोर्स, उसका विवरण, एलिजबिलिटी आदि चेक कर सकते हैं. किसी भी कोर्स में इनरोल कराने से पहले यह देख लें कि आप उसके लिये पात्र हैं या नहीं साथ ही आपके पास कोर्स करने के लिये जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है या नहीं.

ऐसे करें रजिस्टर –एआईसीटीई के इन कोर्सेस में रजिस्टर कराने के लिये सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. जिस कोर्स में आपको रजिस्टर कराना है जैसे इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग या गेट एग्जाम प्रेपरेशन वगैरह पर क्लिक करें. उसके बाद उस कोर्स का पूरा डिटेल ध्यान से पढ़ लें. इसके बाद लर्न ऑन फ्री नाम के लिंक पर क्लिक करें. अपने सभी पर्सनल डिटेल्स डालें और कंफर्मेशन पेज को सेव कर दें. एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपकी रजिस्टर्ड आईडी या फोन नंबर पर कोर्स के डिटेल आने लगेंगे. इनकी मदद से आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

LIVE TV