AIB के कॉमेडियन पर MNS दर्ज कराएगी FIR , लता-सचिन का उड़ाया था मजाक

AIB के कॉमेडियन मुंबई। लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर की मिमिक्री कर एआईबी के होस्ट तन्मय भट्ट नई मुश्किल में फंस गए हैं। महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराने का फैसला लिया है।

बीते दिनों क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और गायिका लता मंगेशकर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें तन्मय ने दोनों की मिमिक्री की। कॉमेडियन ने कहा था कि लता टाई तुम 5000 साल की बुढ़िया हो। तुम्हारा चेहरा देखकर लगता है कि आठ दिन पानी में रखा गया हो। लता ताई जॉन स्नो (अमेरिकी टीवी सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का एक किरदार) मर चुका है, तुमको भी मर जाना चाहिए। तन्मय ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी नहीं बक्शा। उनको विराट कोहली बताकर मजाक उड़ाया।

यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। अनुपम खेर, रितेश देशमुख समेत कई फिल्मी सितारों ने इस वीडियो की निंदा की थी। अनुपम खेर ने ट्वीट करके कहा, ‘मैंने 9 बार बेस्ट कॉमिक ऐक्टर का खिताब जीता है और मुझमें जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर है लेकिन ये ह्यूमर नहीं है। एक्टर रितेश देशमुख ने कमेंट किया, ‘मैं स्तब्ध हूं, यह निरादर न तो कूल है और न ही मजाकिया।’

AIB के कॉमेडियन पर एमएनएस करेगी एफआईआर

इस वीडियो पर एमएनएस सेना के प्रमुख अमेया खोपकर ने तन्मय पर फटकार लगायी है। उन्होंने कहा है कि कल सुबह मैं शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन जा रहा हूं, और भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा। खोपकर ने अपलोड किए गए वीडियो को तुरंत हटाने के लिए भी कहा।

तन्मय ने किए थे भद्दे कमेंट्स

फेसबुक पर तन्मय ने 26 मई को ये वीडियो अपलोड किया था। तन्मय ने उन पर भद्दे कमेंट भी किए थे। वीडियो को सचिन vs लता सिविल वॉर’ टाइटल दिया गया था। कॉमेडियन ने दोनों के मेकअप में उनकी मिमिक्री की थी।

जब मजाक पड़ा भारी

इससे पहले कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के कैरेक्टर पलक यानी कीकू शारदा के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुका है। उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। कीकू ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम का मजाक उड़ाया था। उन्होंने  राम रहीम की ड्रेस पहनकर सेट पर काफी कमेंट्स किए थे, जिसके बाद राम रहीम की ओर से केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में सोशल मीडिया से लेकर फिल्मी दुनिया तक ने विरोध जताया था। बाद में कीकू को छोड़ दिया गया था।

LIVE TV