तीन साल बाद मिला परिवार को इंसाफ, परिजनों के लिए मसीहा बने एसपी

रिपोर्ट- ब्रजेश पंथ

ललितपुर पुलिस ने आज तीन वर्ष पहले हुए जगन हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस एक 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हत्याकाण्ड

दरअसल, पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिज्याबन गांव का है। जहाँ रहने वाले जगन सेन  का नर कंकाल एक खेत में मिला था। लेकिन जगन की हत्या किन कारणों से और किसने की।

इसका खुलासा नहीं हो सका था। कई बार इस मामले की जांच भी की गयी। लेकिन आरोपी को पकड़ने में पुलिस की उदासीनता बनी रही।

वहीँ एक बार फिर परिजनों की मांग पर ललितपुर के एसपी डॉ। ओपी सिंह ने अपने स्तर से कराई और हत्या से सम्बंधित सभी सबूतों को जुटाते हुए आज इसका खुलासा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- होटल में हो रही थी मौज-मस्ती, पुलिस ने पहुंच कर किया बंटाधार

पुलिस ने अपने खुलासे में बताया है कि जगन की हत्या अवैध सम्बन्धों के चलते उसके ही गांव जिज्यावन के राजा भैया ने बेरहमी से कर दी थी। और शव को खेत में छुपा दिया था।

जब इस मामले की जाँच एसपी ने स्वयं अपने स्तर से कराई आरोपी राजा भैया के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर पुलिस ने 25 हजार के इनामी राजा भैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें:- महिला कैशियर ने किया फ्रॉड, कोर्ट ने सिखाया सबक

बहरहाल, इस मामले की जाँच अभी जारी रहेगी। पुलिस का मानना है कि इस मामले में कुछ और भी लोगों के शामिल होने की संभावना है। एसपी ने सदर कोतवाली और स्वाट टीम को आरोपी की गिरफ्तारी करने पर 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV