भ्रष्टाचार का खुलासा होने के बाद प्रदेश सरकार ने दिए अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

रिपोर्ट- हरीश नागर कोटी

बागेश्वर। प्रदेश सरकार ने जनपद – बागेश्वर के भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध बढी कार्यवाही करते हुये। निदेशालय स्तर से  एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी हो गये है।

vikas bhawan

मामला बागेश्वर जनपद के युवा कल्याण  एंवम प्रा0 र0 द0 विभाग के पूर्व युवा कल्याण अधिकारी जीवन लाल को पीआरडी जवानों के मानदेय मे धाधली और तेरह लाख के चेक को अपने निजी खाते मे मंगाने और अपने निकट संबधियों के नाम से धनराशि निकालने तथा ऐसे पीआरडी जवानो के नाम से पैसा निकाले जाने का आरोप था। जो बागेश्वर जनपद मे है ही नहीं ।

यह भी पढ़े: अखिलेश यादव सरकार में हुआ अब तक का सबसे बड़ा घोटाला, कैग ने थमाई रिपोर्ट

जांच मे दोषी पाए जाने पर निदेशालय युवा कल्याण विभाग देहरादून ने पूर्व युवा कल्याण अधिकारी बागेश्वर जीवन लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी हुये है।

LIVE TV