पुलिसवालों ने सुनी अजब प्रेम की गजब कहानी, थाने में कराई शादी

रिपोर्ट- सौरभ शुक्ला

रायबरेली। एक प्रेमी युगल ने प्रेम में पागलपन की हदें पार कर दी और समाज को एक संदेश दिया। प्रेमी युगल के घर वालों ने  विवाह से मनाकर दिया था जिसके बाद  प्रेमी-प्रेमिका सीधे थाने जा पहुंचे और विवाह करने पर अड़े रहे।  पुलिस के तब हाथ पांव फूल गए जब लड़की ने थाने के अंदर ही कहा की अगर हम एक न हुए तो हम दोनों जहर खा कर जान दे देंगे। कुछ देर बाद पुलिस ने दोनो की शादी पुलिस थाने में धूमधाम से करा दी और एक प्रेम कहानी को पूरा कर दिया।

थाने में शादी

दरअसल लड़के पक्ष की माने तो अखिलेश का प्रेम प्रसंग दीनशाह गौरा के हसौ पुर गांव की रहने वाली एक लड़की से पिछले लगभग 2 वर्षो से चल रहा था । दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन लड़की के पिता को ये रिश्ता मंजूर न था जिसको लेकर वो लड़के पक्ष को जो मुराई बाग़ में रहता है उससे शादी की बात को लेकर मना कर चुके थे।

लेकिन सीमा और अखिलेश का प्यार परवान चढ़ चुका था दोनों को अब अकेले रहना गवारा न हुआ और अखिलेश एक रात चुपके से सीमा से मिलने गया जिसकी भनक सीमा के पिता को लग गयी और उन्होंने गदागंज थाने को सूचन दे दी की मेरे घर मेरी लड़की के साथ कोई जबरदस्ती कर रहा है मौके पे पहुंची पुलिस ने अखिलेश को घर से ही गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गयी।

यह भी पढ़े: महात्मा ने युवती के साथ किया 10 साल तक बलात्कार, खुलासे के बाद हुआ यह अंजाम!

सीमा इस बात से दुखी होकर पीछे- पीछे थाने चली आई जब सीमा को पता चला की अखिलेश को पुलिस जेल भेज देगी तब उसने प्रभारी महोदय को अपनी प्रेम कहानी की पूरी दास्तां सुना दी, प्रेम प्रसंग की कहानी सुनकर सभी हैरान हो गए सीमा ने बताया की उसका अफेयर काफी दिनों से चल रहा था और  हम लोग शादी करना चाह रहे थे पिता से अखिलेश के परिवार के लोगो ने आज्ञा भी मांगी थी लेकिन पिता जी ने इंकार कर दिया। सीमा ने कहा आज हम लोगो ने बाहर भाग जाने की व्यवस्था की थी लेकिन पुलिस ने अखिलेश को पकड़ लिया।

सीमा ने प्रभारी राम किशोर  से कहा की अगर अखिलेश को जेल हुई तो वह भी जी नहीं जिंदा रह पाएगी और पुलिस को अपना बालीग सर्टिफिकेट भी दिखाया किसी तरह घंटो ये नाटक चलता रहा और अंत में थाना प्रभारी ने पंडित बुलाकर इन दोनों का विवाह सम्पन्न करा दिया और थाने में ठंडा और मिठाईयां भी बांटी। और बाद में परिवार वालों ने भी रजामंदी देदी।

LIVE TV