आशुतोष और आशीष के बाद क्या AAP का ये नेता छोड़ेगा केजरीवाल का साथ?

नई दिल्ली। कहते हैं सियासत में अपना भला आदमी पहले सोचता है। आम आदमी पार्टी का हाल कुछ इसी तरह नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी के सभी धुरंधर एक एक करके अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ते जा रहें हैं। ये सिलसिला कब थमेगा, ये तो नहीं पता लेकिन इस बात की अटकलें जरूर तेज हो गयी हैं की आखिर कवि कुमार विश्वास क्यों पार्टी का दामन थामें हुयें है।

arvind vs kumar

दरअसल आशीष खेतान हो या आशुतोष इनको लंबे समय से पार्टी की गतिविधियों से दूर देखा जा रहा था। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी में एक और चेहरा है कुमार विश्वास का।

यह भी पढ़ेंःकेरल में आयी तबाही के पीछे भारत इसलिये नहीं ले रहा विदेशी मदद…

कवि से नेता बने कुमार विश्वास को न तो पार्टी से निकाला जा रहा है और न ही वो ख़ुद पार्टी को छोड़ रहे हैं।

सवाल उठता है कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सीधे चुनौती देने वाले कुमार विश्वास को पार्टी से क्यों नहीं निकाला जा रहा है? इसके अलावा विश्वास ख़ुद पर कई गंभीर आरोप लगने के बाद भी पार्टी क्यों नहीं छोड़ रहे हैं?

यह भी पढ़ेंःरात में नींद के बाद अगर दिन में आती है गहरी नींद तो हो सकता है ‘नार्कोलेप्सी’ जानें लक्षण और बचाव

बता दें कि कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल दोनों में से कोई भी इसकी पहल नहीं करना चाहता। अगर केजरीवाल अपनी तरफ से विश्वास को पार्टी से निकालते हैं तो पुराने और नाराज कार्यकर्ताओं और नेताओं की नज़र में विश्वास को शहीद का दर्ज़ा मिल जाएगा। जबकि अगर कुमार विश्वास इस्तीफ़ा देते हैं तो इस जंग में उन्हें हारा हुआ माना जाएगा।

LIVE TV