पश्चिम बंगाल: 40 साल बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता, कांग्रेस छोड़ टीएमसी में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में इन दिनों उपचुनाव को लेकर सभी दलो में सरगर्मी तेज हो गई हैं। वहीं दूसरी तरफ नेताओ के दल बदलने की खबरें भी लगातार आ रहीं हैं जहां कांग्रेस के नेता, कांग्रेस छोड़ टीएमसी में शामिल हो रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस के नेता लुईजिन्हो फलरियो ने 40 साल के बाद कांग्रेस छोड़ टीएमसी मे शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने मामता बनर्जी की तारीफ भी की लुईजिन्हो ने कहा कि ममता  “स्ट्रीटफाइटर” हैं जो बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सकती हैं। मुख्यमंत्री मामता बनर्जी ने असम और त्रिपुरा में एंट्री की थी। वहीं खबर आ रही हैं कि अब टीएमसी विधान सभा चुनाव के लिए गोवा में एंट्री करने वाली हैं। मामता बनर्जी के भतीजे, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बताया कि जल्द ही वह गोवा में कदम रखेगे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ  नेता डेरेक ओ ब्रायन पहले से ही गोवा में मौजूद हैं। बता दे कि गोवा में अगले साल विधान सभा का चुनाव होने वाले हैं।

वहीं आम आदमी पार्टी ने भी गोवा के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी भी तेज कर दी हैं। बता दें कि गोवा के साथ साथ वह पंजाब उत्तराखंड, और उत्तर प्रदेश के चुनाव पर भी अपना ध्यान रखे हुए है।

टीएमसी के नेता अभिषेक  बनर्जी  ने  बताया कि उनकी पार्टी त्रिपुरा और असम के साथ गोवा के चुनाव को भी गंभीरता से ले रही हैं, वहीं खबरों की माने तो कांग्रेस के कई नेता टीएमसी के संपर्क में हैं। अभिषेक बनर्जी  ने भवानीपुर चुनाव रैली के दौरान कहा कि आज टीएमसी पार्टी सिर्फ बंगाल में  ही नहीं बल्कि त्रिपुरा और असम मे भी अपना काम शुरु कर रही हैं।

LIVE TV