अफगानिस्तान के पूर्व मंत्री Pizza डिलीवर करने को मजबूर, तस्वीरें आई सामने

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं, शुरूआत में अफगानिस्तान में तालिबानियों की एंट्री होते ही राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत कई बड़े नेताओं ने देश छोड़ दिया था। इसी बीच अफगानिस्तान के एक मंत्री की जर्मनी से कुछ तस्वीरे सामने आई है। जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम सैयद अहमद शाह सादत है जो अफगान सरकार में संचार मंत्री थे। सादत ने तालिबानी कब्जा होतो ही देश छोड़ दिया था। देश छोड़ने के बाद वह जर्मनी आ गए। EHA न्यूज के माने तो सादत जर्मनी में पिज्जा डिलीवर करने का काम करते हुए नंजर आए हैं। बता दें कि सादत अपने पद से एक साल पहले ही इस्तीफा दे चुके थे।

सामने आई तस्वीरों में उन्हें जर्मनी के लीपज़िग में साइकिल पर पिज्जा डिलीवर करते हुए देखा गया है। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई है। हलांकि इसको लेकर अभी तक पूर्व मंत्री का कोई बयान सामने नहीं आया है।

LIVE TV