सहायक अध्यापक की परीक्षा स्थगित, सभी जिलों में एग्जाम सेंटर बनाने के निर्देश जारी

सहायक अध्यापकदेहरादून। सहायक अध्यापक (एलटी) की परीक्षा तिथि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्थगित कर दी है। पहले यह परीक्षा 17 दिसम्बर को होने वाली थी। प्रशासन ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्देश जारी किया है।

आयोग की ओर से 17 दिसंबर को एलटी भर्ती परीक्षा की तिथि तय की गई थी। यह परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होनी थी। इसके लिए सूबे के कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गए थे।

यह भी पढ़ें:- झारखण्ड : सीएम रघुवर दास ने खोया आपा, विधानसभा में बोले- …ले, मिर्चा लग रहा है

लेकिन अब शासन ने सभी जिलों में सभी विषयों के परीक्षा केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को आने-जाने में परेशानी न हो। फिर से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर एक माह बाद परीक्षा की तिथि तय की जाएगी।

बता दें वित्त मंत्री ने पर्वतीय क्षेत्र के बच्चों के लिए सभी जिलों में हर विषय की परीक्षा के लिए केंद्र बनाने पर जोर दिया था। ताकि इन परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

अपर सचिव कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव को परीक्षा केंद्र के पुनर्निर्धारण को लेकर पत्र लिखा। इस पर परीक्षा को एक महीने को स्थगित कर दिया गया।

बता दें परीक्षा को अब एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया। जल्द ही नहीं तारीखों का ऐलान किया जायेगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV